पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा रूटीन लीक, एग्जाम कंट्रोलर ने कर्मियों की लगाई क्लास

पूर्णिया विश्वविद्यालय के पार्ट टू के परीक्षा का रूटीन फाइनल होने से पहले सोशल मीडिया पर वेराल हो गया, जिसके बाद परीक्षा कंट्रोलर ने मामले में संबंधित कर्मियों को जमकर फटकार लगाई है.

By Anand Shekhar | April 10, 2024 3:29 PM
feature

पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की गोपनीयता भंग होने का मामला सामने आया है. विवि में पार्ट टू परीक्षा 2024 का एग्जाम शेड्यूल सोशल मीडिया पर वेराल हो रहा है. जिसके बाद इस मामले में परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडे ने संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी है.

पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा रूटीन लीक

सोशल मीडिया पर जो परीक्षा रूटीन वायरल हो रहा है. उसमें पत्रांक और दिनांक भी दर्ज है. वायरल शेड्यूल के अनुसार पार्ट टू की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी और 5 मई तक चलेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे परीक्षा विभाग की गोपनीयता भंग करने वाला बताया है. उन्होंने संबंधित कर्मियों की क्लास लगाते उए भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न होने की सक हिदायत दी है.

फाइनल अप्रूवल के पहले लीक हुआ परीक्षा रूटीन

जानकारी के अनुसार, परीक्षा विभाग ने परीक्षा रूटीन निर्धारित कर लिया गया है. हालांकि इसका फाइनल अप्रूवल करते हुए वेबसाइट पर लोड होना बाकी है. इस बीच, परीक्षा विभाग के ही एक कर्मी ने इसे लीक कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वायरल होने लगा.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वायरल रूटीन की सत्यता का पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद दोषी कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.

पूर्णिया विवि में पार्ट टू का फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका

स्नातक कला, विज्ञान, वाणिज्य (प्रतिष्ठा) द्वितीय खंड परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने का आज आखिरी दिन है. वर्ष 2019 या उसके बाद के रजिस्ट्रेशन के बैकलॉग छात्र-छात्रा भी नियमों के तहत अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडे ने बताया कि पार्ट टू का फॉर्म भरने के लिए 10 अप्रैल आखिरी मौका है. इसके बाद तिथि का विस्तार नहीं किया जायेगा. जिन छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने में समस्या होगी वे परीक्षा विभाग से संपर्क कर समस्या का निराकरण करा लेंगे.

Also Read : Bhagalpur News :नौंवी में एडमिशन के लिए डीएम कार्यालय पहुंची छात्राएं

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version