विस चुनाव की घोषणा से पूर्व पूर्णिया में पीएम मोदी व राहुल गांधी का दौरा संभावित
इसी माह पूर्णिया आयेंगे राहुल गांधी, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ केन्द्रीय नेता राहुल गांधी इसी माह पूर्णिया आने वाले हैं. अभीतक तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसी माह के 18 से 21 अगस्त के बीच आने की संभावना है. पार्टी स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में पूर्णिया में पार्टी स्तर पर तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक हुई. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान और राहुल गांधी की टीम से दिल्ली से सुशांत कुमार ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.बैठक में राहुल गांधी के दौरे को लेकर रूट चार्ट पर चर्चा की गयी. पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रे यादव ने बताया कि श्री गांधी की यह यात्रा भागलपुर से शुरू होगी और कटिहार, पूर्णिया, अररिया के रास्ते सुपौल की ओर जायेगी. इस दौरान वे पैदल यात्रा के साथ-साथ जगह-जगह सभा होगी. उन्होने बताया कि राहुल गांधी के साथ तमाम कांग्रेसी उनके साथ-साथ चलेंगे. बैठक में कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, कांग्रेस नेता तौकीर, कांग्रेस नेता जितेन्द्र कुमार, कांग्रेस नेता पंकज सिंह एवं अन्य कई कांग्रेस पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है