जनसेवा एक्सप्रेस से हरियाणा जा रहे पूर्णिया के युवक की लाश पटरी पर मिली, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Purnia News: बिहार से हरियाणा जा रहे एक युवक की क्षत-विक्षत लाश पटरी पर मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने कहा है कि 25 वर्षीय संजीत ऋषिदेव की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
By Paritosh Shahi | April 12, 2025 5:09 PM
Purnia News: मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से पूर्णिया की ओर आउटर सिग्नल सिग्नल के करीब शनिवार को रेलवे पटरी के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ट्रेन से गिरकर युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पूर्णिया जिला का रहने वाला है युवक
व्यक्ति के मृत पाए जाने जानकारी होते आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ घटना स्थल के पास जुट गई. मृतक युवक की पहचान पूर्णिया जिला के बरहारा कोठी थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड छह निवासी संजीत ऋषिदेव (25) वर्ष के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते हीं मृतक के भाई संजू ऋषिदेव सहित अन्य परिजन भी पहुंच गए थे.
परिजनों ने बताया कि संजीत हरियाणा में मजदूरी करता है. वह शुक्रवार की शाम बनमनखी स्टेशन पर जनसेवा एक्सप्रेस से हरियाणा जा रहा था. मृतक के बहनोई ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत की हत्या किया गया है. शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .