राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए पूर्णिया की टीम गठित

80 खिलाड़ियों का किया गया चयन

By SATYENDRA SINHA | July 5, 2025 5:46 PM
an image

विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए 80 खिलाड़ियों का किया गया चयन

उन्होंने इस बात पर दुःख भी जताया कि खेलो इंडिया भारत सरकार द्वारा निर्मित इंदिरा गांधी स्टेडियम का सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए नहीं दिया गया और हमारे बच्चे रंगभूमि के गड्ढे और उबर खाबर मैदान में अभ्यास करने को मजबूर थे. उन्होंने प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की बात कही. संघ के वरिष्ठ सदस्य और डीएसए के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने बताया कि पूर्णिया जिला में खेल और संस्कृति की अपार संभावनाएं हैं, उचित संसाधन मिले तो हमारे बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाकर जिला, राज्य और देश का मान बढ़ा सकते हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पूर्णिया टीम को उनके उत्साहवर्धन के लिए ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, मरंगा के बृजेश मिश्रा की ओर से स्पोर्ट्स जर्सी दी गई जिसका संघ के सदस्यों ने स्वागत किया और धन्यवाद दिया. सभा में संजीव कुमार, एके. बोस, राजकुमार राय, राखी सिंह, आलोक लोहिया, असद राजा, गौतम वर्मा, अमर कुमार भारती, संतोष मोना, मोहम्मद कामिल खान, अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, एम.एच. रहमान आदि उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version