परीक्षा विभाग की कार्यक्षमता पर सवाल उठाने पर अभाविप ने घेरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि पीएचडी व पीजी की परीक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन कराकर पूर्णिया विवि रिकॉर्ड बनाने में लगा हुआ है.

By Abhishek Bhaskar | June 16, 2025 6:42 PM
feature

पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि पीएचडी व पीजी की परीक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन कराकर पूर्णिया विवि रिकॉर्ड बनाने में लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि अब तो परीक्षा विभाग के पास अपना खुद का जनरेटर, इंटरनेट की सुविधा कर्मचारियों की व्यवस्था सुदृढ़ की गयी, फिर भी कार्यक्षमता पर सवाल उठाना अपने आप में सवाल खड़े करता है, वहीं जिला सह संयोजक राजा कुमार ने आरोप लगाया कि मूल्यांकन का कार्य धीमा चल रहा है. अभी तक कई परीक्षाफल लंबित हैं. आने वाले समय में कई प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित होनेवाली हैं क्योंकि चुनावी वर्ष है. ऐसे में लंबित रिजल्ट से छात्र-छात्राओं की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version