पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने की. इस अवसर पर कांग्रेस भवन, गोकुल कृष्ण आश्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम का आरम्भ केक काटकर किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री यादव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड बैंक कर्मियों के सहयोग से कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाजरत मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके बीच फल वितरित किए. इसके अलावा उनके द्वारा दलित बस्तियों में खाद्य सामग्री और स्थानीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्रियां वितरित की गयी. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि राहुल गांधी जी का जन्मदिन सेवा, सद्भाव और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाकर हम सभी उनके विचारों को समाज के बीच पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. जननायक राहुल गांधी के लिए सत्य उनकी शक्ति है, संघर्ष उनका बल है, सेवा उनका संकल्प है, निर्भयता उनका स्वभाव है, धैर्य उनका गुण है, नेतृत्व उन्हें सहज-सिद्ध है और भारत के जन-जन का कल्याण उनका सपना है. कार्यक्रम में वीरेंद्र दास, लाल मोहन चौधरी, रिंकू यादव, अलिमुद्दीन, खालिद, छोटू जी, दाऊद, महेन्द्र राम, अफरोज आलम, कुमार आदित्य, सोहेल जावेद, सुबोध कुमार, मो० दानिश, करण यादव, अजमेर करीम, भरत मंडल, सुब्रत राम, अरुण कुमार सिन्हा, मुकेश यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें