बैसा . प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. बीती रात्रि बारिश से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को गर्मी से राहत मिली है .लेकिन मक्का की फसल उगाने वाले किसान परेशान हैं क्योंकि बारिश से फसलें सूखने में बाधा आ रही है. कई किसानों ने अपनी फसल काटकर सुखाने के लिए रख दी है. अब बारिश से फसलें गीली हो रही हैं और खराब होने का डर है. देर रात्रि अचानक तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. वहीं बारिश शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. कई घंटे तक बिजली बाधित रही. मक्का तोड़कर खेत व खलिहान में रखी उपज को अधिक नुकसान हुआ है. वहीं आम की को भी काफी क्षति हुई है. थोड़ी देर की बारिश में ही प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें