दिन भर गर्मी की पड़ी मार तो शाम में बारिश की बौछार

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | July 31, 2025 6:52 PM
an image

पूर्णिया. शहर में गुरुवार को सुबह से तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल और परेशान रहे पर शाम में अचानक मौसम ने करवट बदल लिया और जगह-जगह बारिश की बौछार हो गई. इससे लोगों को काफी राहत मिली. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान की मानें तो आगामी 4 अगस्त तक झमाजम बारिश का दौर चलेगा. मौसम इंडेक्स में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना बतायी गयी है. वैसे,पिछले 24 घंटे में 07 मिमी. बारिश दर्ज की गयी है. इस बीच का अधिकतम तापमान 34.2 एवं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, कड़क धूप के साथ गुरुवार की सुबह हुई. सुबह दस बजे से पहले का मौसम हवा के कारण ठीक रहा पर इसके बाद धीरे-धीरे सूरज के तेवर तल्ख हो गये. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था पर धूप के कारण गर्मी कीमार पड़ती रही. मगर, आसमान में शाम 4 बजे के बाद काले बादल छा गये और उसके बाद हल्की बारिश का दौर शुरु हो गया. पहले शहर के पूर्वी इलाकों में जमकर बारिश हुई और फिर पश्चिमी इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलायी. इधर, गुरुवार की शाम बारिश होते ही शहर के कई इलाकों में अचानक बिजली गुल हो गयी, जिससे कई इलाके अंधेरे में डूब गये. फोटो- 31 पूर्णिया 14-बारिश के बीच जाते लोग

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version