लगातार दूसरी बार युवा जदयू के जिलाध्यक्ष बने राजू मंडल

जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 5:31 PM
feature

पूर्णिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने संयुक्त रूप से बिहार के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इसमें पूर्णिया से लगातार दूसरी बार युवा जिलाध्यक्ष के रुप में राजू कुमार मंडल को मनोनीत किया गया है. ज्ञात हो कि श्री मंडल लगनशील युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं,. दूसरी बार युवा जदयू के जिलाध्यक्ष बनने पर राजू मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, मंत्री लेशी सिंह आदि के प्रति आभार प्रकट किया है. युवा जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि उनके ऊपर जो पुनः दूसरी बार जो विश्वास जताया है और दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन करने का पूरा प्रयास करेंगे. दूसरी बार युवा जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में सुशांत कुशवाहा, शिव शंकर मेहता, निसार आलम , रमीज रजा, दाऊद आलम, आशुतोष सिंह, आशीष आनंद, सोनू मेहता, सुभम चौधरी, राजा मेहता, नवल जायसवाल, अमन गुप्ता, संतोष सोनी, सुशांत पटेल, माणिक आलम, अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, प्रदीप मेहता आदि शामिल हैं. फोटो. 26 पूर्णिया 5-जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के साथ युवा जिलाध्यक्ष राजू मंडल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version