पूर्णिया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिलाध्यक्ष सौरभ झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा ने हरदा निवासी रवि कुमार रंजन को लोजपा (रा.) ज़िला महासचिव के पद पर मनोनीत किया है. मौके पर दर्जनों लोगो ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर अपनी आस्था दिखाते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने एक सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट से जीत हासिल की थी और अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ गठबंधन में मिली सभी सीटों पर हमारे प्रत्याशी जीतेंगे और बिहार में फिर से मजबूती के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. जिलाध्यक्ष सौरभ झा ने कहा कि बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्देश्य हैं जिनके लिये पार्टी लगातार प्रयास कर रहीं हैं. रवि कुमार रंजन सहित अन्य कार्यकर्ताओं के जुड़ने पर लोजपा (रा.) के वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ सिंह, एससी एसटी प्रदेश महासचिव प्रवीण पासवान, युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत झा, जिला प्रवक्ता प्रशांत झा, जिला प्रधान महासचिव पवन पासवान, जिला उपाध्यक्ष अनिल भारती, बबलू पासवान आदि ने कहा कि हमारे नेता युवाओं को विशेष रूप से राजनीति में आगे बढ़कर देश की सेवा करने की बात कहते हैं. हमें पूर्ण विश्वास हैं कि सबों के सहयोग से हमारी पार्टी ओर अत्यधिक मजबूत होकर आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट दिलवाने में सफल होगी. मौके पर मुकेश कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, विजय कुमार चौधरी, काली कांत ठाकुर, दिनेश महता, पुष्कर ठाकुर, रवि शंकर झा, मिथलेश पासवान, मनीष ठाकुर, मो.नसीम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें