पूर्णिया विवि : डिग्री घोटाला में जांच कमेटी ने की वित्तीय अंकेक्षण की अनुशंसा

विवि प्रशासन से की अनुशंसा

By Abhishek Bhaskar | April 24, 2025 6:42 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में बड़े पैमाने पर हुए डिग्री घोटाला में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट देते हुए वित्तीय अंकेक्षण की अनुशंसा विवि प्रशासन से की है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, विवि परीक्षा विभाग ने प्रोविजनल और अंकपत्र की छपाई मनमाने तरीके से करायी है. एक ही छात्रा को बार-बार अंकपत्र दिया जाना, पुन:गणना के बाद अंकपत्र तैयार करना जैसे कई बिंदुओं को जांच कमेटी ने चिह्नित किया है. जांच कमेटी का मानना है कि जिस प्रकार से विवि परीक्षा विभाग में वित्तीय कार्य हुए हैं, उसकी पारदर्शिता की जांच होनी बेहद जरूरी है. जांच के दौरान पाये गये साक्ष्यों से पूर्णिया विवि का एक्सचेकर प्रभावित हुआ है. इसे देखते हुए जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में वित्तीय अंकेक्षण की आवश्यकता जतायी है. गौरतलब है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को निलंबित कर दिया है. राजभवन में बैठकों एवं अन्य सरकारी कार्यों को पूर्ण करने के अब कुलपति मुख्यालय में बने रहेंगे और इस दौरान अग्रेतर कार्यवाही में तेजी आने की संभावना है.

सवालों के दायरे में विवि परीक्षा बोर्ड

—————–पैट 2023 व पैट 2024 को लेकर अभ्यर्थियों का धरना व भूख हड़ताल पूर्णिया. डिग्री घोटाला की जद में आये पैट 2023 में नामांकन कार्य प्रभावित होने और पैट 2024 में अप्लाइ रोकने के सवाल पर गुरुवार से पैट अभ्यर्थी आंदोलन पर उतारू हो गये. बड़ी संख्या में पैट अभ्यर्थी पूर्णिया विवि के समक्ष धरना व भूख हड़ताल कर रहे हैं. भूख हड़ताल में शामिल छात्र नेता राजा कुमार ने बताया कि पैट 2023 का रिजल्ट घोषित हुए 50 दिन हो गये. पर अबतक नामांकन नहीं लिया गया है. पैट 2024 में भी अप्लाई प्रक्रिया की गयी है और उसे अपरिहार्य कारणवश बताकर बंद कर दिया गया है. यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार पैट 2025 में 50 प्रतिशत सीट यूजीसी नेट क्वालिफाइड विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हो जायेगी. पूर्व में पूर्णिया विवि ने पैट 2020 में आवेदन शुल्क लेकर पैट 2022 में एडजस्ट किया था. जबतक पैट 2023 में नामांकन और पैट 2024 में अप्लाई की तिथि घोषित नहीं होता है, तब तक हम लोग भूख हड़ताल पर रहेंगे.

——————फोटो 24 पूर्णिया परिचय-13- 24 अप्रैल 2025 को प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार.परिचय- 14- पूर्णिया विवि के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे पैट अभ्यर्थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version