जनसुराज पार्टी की पूर्णिया नगर निगम समिति का हुआ पुनर्गठन
अशुतोष बसंत अध्यक्ष व नीरज क्रांति को मिली महासचिव की जवाबदेही
By ARUN KUMAR | July 3, 2025 6:25 PM
अशुतोष बसंत अध्यक्ष व नीरज क्रांति को मिली महासचिव की जवाबदेही
पूर्णिया. जन सुराज पार्टी की पूर्णिया नगर निगम समिति का औपचारिक रूप से पुनर्गठन किया गया. इसकी घोषणा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य आर.एन. सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव एवं जिला महासचिव डॉ. कृष्णमोहन ने संयुक्त रूप से की. पुनर्गठित समिति में नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अशुतोष बसंत, महासचिव पद नीरज क्रांति, युवा अध्यक्ष पद अमन कुमार, महिला अध्यक्ष पद कल्याणी देवनाथ, अभियान समिति संयोजक पद मुजाहिद आलम तथा मुख्य प्रवक्ता पद अंबर कुमार शाह को सौंपी गयी है. इसके अतिरिक्त, 9 जन सुराज साथियों को नगर उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.इस अवसर पर प्रमंडल चुनाव समिति के सह-संयोजक संतोष सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी अमरनाथ उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष मंगल सिंह एवं महेन्द्र शाह, अनुमंडल युवा अध्यक्ष इरशाद पुर्णवी, महासचिव दिलीप पोद्दार, जिला सचिव राहुल झा एवं किशोर मृणाल अमित, विधानसभा प्रभारी कन्हैया झा एवं सत्यनारायण शाह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.जन सुराज पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से यह पुनर्गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .