चिल्हनी गांव में जनसुराज की परिवर्तन यात्रा में लिया बदलाव का संकल्प

जनसुराज

By Abhishek Bhaskar | July 22, 2025 7:37 PM
an image

बैसा. बैसा प्रखंड के बलुआ गोस्तरा पंचायत अंतर्गत चिल्हनी गांव में मंगलवार को जनसुराज पार्टी के बैनर तले परिवर्तन यात्रा अमौर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व इंजीनियर महफूज आलम ने किया, जबकि अध्यक्षता मिनहाज आलम ने की. कार्यक्रम में रईस आजम, मो. अमान, मो. इजहार, जनरल परवेज, रशीद सहित सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने क्षेत्र में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी केवल सत्ता की राजनीति नहीं करती, बल्कि गांव-गांव जाकर स्वराज, सुशासन और जनजागरण का संदेश फैला रही है. इंजीनियर महफूज आलम ने इस अभियान को सामाजिक परिवर्तन की यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता पुराने और विफल नेतृत्व को नकारते हुए विकास की सोच रखने वाले प्रतिनिधियों को मौका दे. इस दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई. उन्होंने बीएलओ से संपर्क कर समय पर अपने फॉर्म जमा करने की अपील की, ताकि कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न हो. कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने पार्टी के साथ मिलकर बदलाव की इस यात्रा को गांव-गांव पहुंचाने का संकल्प लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version