पूर्णिया. विश्व मजदूर दिवस पर समाहरणालय अनुसचिवीय क्लब में पूर्णिया सीनियर सिटीजन सोसाइटी तथा पेंशनर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक विजय खेमका ने वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत प्रबुद्ध जन को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक ने शहीद श्रमिकों एवं पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की . उन्होंने कहा कि यह दिन केवल एक तिथि नहीं है,बल्कि उन करोड़ों श्रमिकों के संघर्ष, त्याग और समर्पण को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने अपने परिश्रम से देश प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. खेमका ने कहा संगठित-असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत पेंशनर समाज ने अपने जीवन के स्वर्णिम वर्ष राष्ट्रनिर्माण में लगाए हैं और आज भी उनके अनुभव और मार्गदर्शन की देश को नितांत आवश्यकता है. श्री खेमका ने जोर देकर कहा एनडीए की सरकार के संकल्प शक्ति से सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास हो रहा हैं. उपस्थित वरिष्ठ जनों ने स्थानीय समस्या से विधायक को अवगत कराया. विधायक श्री खेमका ने कहा सरकार तक सबकी आवाज़ पहुंचायेंगे और उस पर क्रियान्वयन का प्रयास भी करेंगे. विधायक ने पूर्णिया पेंशनर समाज एवं वरिष्ठ नागरिक सोसाइटी का इस आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक सहित बड़ी संख्या में पेंशनर समाज उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें