प्रतिनिधि, अमौर. सहकारिता विभाग के निर्देश पर मंगलवार को अमौर प्रखंड के विष्णुपुर पैक्स में वार्षिक आमसभा में किसानों की समस्याओं और सुविधाओं पर चर्चा की गई. अध्यक्षता करते हुए पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने कहा कि इस आमसभा का उद्देश्य सदस्यों के बीच निर्णय प्रक्रिया, ऋण वितरण, लेखा परीक्षा वार्षिक, योजनाओं की समीक्षा और समिति के पारदर्शी संचालक को सुनिश्चित करना है .उन्होंने सदस्यों को पैक्स के माध्यम से किसानों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं, केसीसी की सुविधा, किसानों से धान खरीद, खाद की उपलब्धता, ऋण संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी और किसानों से लाभ उठाने की अपील की . साथ ही उन्होंने बताया कि समिति के कार्य क्षेत्र में किसानों की संख्या काफी है लेकिन, बहुत से किसान इसके सदस्य नहीं बन पाए हैं.इसमें गति प्रदान करने की आवश्यकता है. विगत आमसगभा में प्रबंध कार्यकारणी द्वारा पारित प्रस्तावों का सदस्यों ने अनुमोदन किया. वहीं, अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं सहायक निबंधन को दाखिल की जानेवाली अंकेक्षित लेखा विवरणी पर चर्चा करते हुए त्रुटियों पर सदस्यों ने जो सुझाव दिए, उसे अध्यक्ष को अधिकृत करते हुए सर्वसम्मति से पास किया गया. आमसभा में पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा, पूर्व मुखिया हबीबुर्र रहमान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार मिश्र, पैक्स प्रबंधक नन्द कुमार मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य बबली देवी, हरूपलाल राम, सेविया देवी, सुनिता देवी, सोयेब आलम, मो हेलाल, मो मुतलीब, मो नशीम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें