पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय को मंगलवार को विवि की टीम ने जायजा लिया और कई बिंदुओं पर कॉलेज प्रशासन से आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान टीम ने कॉलेज परिसर में बने भवनों, छात्रावास का भी जायजा लिया. छात्रावास में आवासित दैनिक और स्थायी कर्मियों से उनके आवासन के बारे में भी जानकारी ली. हाल मेंही प्रेस कांफ्रेंस में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने पूर्णिया महिला महाविद्यालय समेत आधा दर्जन कॉलेजों को आइकॉन कॉलेज बनाने के अपने इरादे का इजहार किया है. इसी आलोक में विवि की टीम ने पूर्णिया महिला महाविद्यालयों में विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया. संभावना है कि विवि की टीम अपनी रिपोर्ट जल्द ही कुलपति को देगी ताकि कॉलेज के विकास की दिशा में आवश्यक बदलाव किये जा सकें और जरूरी कदम उठाये जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें