Purnea Lok Sabha Seat: बीमा भारती के पोस्ट ने बिहार में बढ़ी सियासी हलचलें…

Purnea Lok Sabha Seat जेडीयू से आरजेडी में गईं विधायक बीमा भारती ने बुधवार को एक्स पर एक पोस् शेयर किया है. इस पोस्ट में बीमा भारती लालू यादव के साथ दिख रही हैं, उनके हाथ में एक लिफाफा भी है

By RajeshKumar Ojha | March 27, 2024 7:19 PM
an image

Purnea Lok Sabha Seat पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन आर पार की स्थिति बन गई है. कांग्रेस इस सीट पर अपना दावा कर रही है वहीं आरजेडी इस सीट पर अपना दावा कर रही है.आरजेडी ने इस सीट पर बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाना चाहती है. जबकि कांग्रेस पप्पू यादव को इस सीट पर अपना प्रत्याशी बनाना चाह रही है. इसको लेकर दिल्ली में बैठक चल रही है. इस बीच बीमा भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बिहार में सियासी हलचलें बढ़ा दी है.

बीमा भारती के पोस्ट से बढ़ी सियासी हलचल

जेडीयू से आरजेडी में गईं विधायक बीमा भारती ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बीमा भारती लालू यादव के साथ दिख रही हैं, उनके हाथ में एक लिफाफा भी है. इसे आरजेडी की ओर से दिया सिंबल कहा जा रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘पूर्णिया से टक्कर में कोई नहीं है’. इसके बाद से ही बिहार में सियासी हलचलें बढ़ गई है.

बीमा भारती के पोस्ट से हुआ सबकुछ स्पष्ट

अपने दूसरे पोस्ट में विधायक बीमा भारती ने लिखा है कि ‘लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुझ पर भरोसा जताते हुए पूर्णिया से महागठबंधन के प्रत्याशी बनाए जाने के लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं का ह्रदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूं.

ये भी पढ़ेLok Sabha Election 2024: आरजेडी और कांग्रेस की बैठक खत्म, सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version