यातायात: चार जून को कॉलेज जाने वाली सड़कें रहेंगी सील

रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज वाली सड़क से जायेंगे कर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 5:54 PM
feature

• रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज वाली सड़क से जायेंगे कर्मी

रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज जाने वाले पहुंच पथ पर बैरियर

रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज जाने वाले पहुंच पथ पर बैरियर लगाया जाएगा. इसके अन्दर पदाधिकारी, सरकारी कर्मी, प्राधिकार प्राप्त मीडिया कर्मी के वाहनों के अलावा सभी वाहन के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. प्रत्याशी एवं गणक अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष तक जाने के लिए प्रशासन ने डीआइजी आवास के सामने से जाने वाली सड़क जो आगे चलकर पूर्णिया कॉलेज मैदान पहुंचती है, उसे निधारित किया है. सभी वाहनों की वापसी जनता चौक होकर की गई है. इसके अतिरिक्त सभी वाहन पुराना हवाई अड्डा ग्राउण्ड में पार्किंग करेंगे।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कोरठबाड़ी की ओर से आने वाले पहुंच पथ में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति व वाहन प्रवेश न करने देने की हिदायत दी गयी है. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सीलिंग प्वाइंट के बाहर वाहन या व्यक्तियों का जमावड़ा न लगने दें.

इस रास्ते से सिर्फ जायेंगे चुनाव प्रेक्षक व अन्य वरीय अधिकारी

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच:

मतगणना कर्मी, मतगणक अभिकर्ता एवं मीडिया कर्मियों के मतगणना परिसर में प्रवेश से पूर्व कॉलेज गेट के मुख्य द्वार पर दो हस्त चलित मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो मुख्य द्वार से गुजरने वाले सभी व्यक्तियों की जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति देंगे. महिलाओं की जांच के लिए अलग से घेरा बना रहेगा जहां महिला पुलिस जांच से संतुष्ट होने पर जाने की अनुमति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version