बनमनखी जंक्शन के पश्चिमी गुमटी केबिन पर आरओबी निर्माण जल्द

बनमनखी जंक्शन

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:38 PM
feature

प्रतिनिधि, बनमनखी . बनमनखी में अमृत भारत रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है. दो भागों में विभक्त बनमनखी शहर को जोड़ने हेतु पैदल ऊपरी पुल एवं बनमनखी रेलवे जंक्शन के पूर्वी केबिन एनएच107 पर आरओबी निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी. विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी जंक्शन के पश्चिमी केबिन पर आरओबी के निर्माण कार्य की मांग की. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि बनमनखी जंक्शन के पश्चिमी केबिन पर आरओबी के निर्माण की दिशा में पहल प्रारंभ कर दी गयी है. बिहार सरकार ने पूर्व मध्य रेलवे से बनमनखी में पश्चिम केबिन पर ऊपरी पुल बनाने हेतु पत्राचार किया है. इससे पूर्व भी बिहार सरकार बनमनखी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर बननेवाले ऊपरी पुल निर्माण की दिशा में फीजिबिलिटी रिपोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है. फोटो परिचय:- 30 पूर्णिया 22- प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में मांग करते विधायक

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version