शीघ्र सार्वजनिक हो रोहिणी आयोग की रिपोर्ट : विचार मंच

विचार मंच

By AKHILESH CHANDRA | May 15, 2025 6:14 PM
feature

पूर्णिया. जगतगुरु शंकराचार्य विचार मंच ने केंद्र सरकार के जाति आधारित जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत की समृद्ध सैन्य कार्यवाही से देश अभिभूत है. विचार मंच के संयोजक किशोर मृणाल अमित ने केंद्र सरकार से जाति जनगणना से पहले रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि रोहिणी आयोग का गठन 2 अक्टूबर 2017 को दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में किया गया था. उन्होंने कहा है कि इस चार सदस्यीय आयोग का गठन अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच आरक्षण लाभों के अधिक न्याय संगत वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था. इस आयोग की सिफारिश के लागू हो जाने से ओबीसी की सूची में शामिल वे सभी समुदाय,जो सरकार के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण प्रणाली से कोई बड़ा लाभ नहीं उठा पाए हैं,और सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर पाए हैं,वे आयोग के सिफारिशों के कार्यान्वयन से लाभान्वित हो सकते हैं. बैठक की अध्यक्षता किशोर मृणाल अमित कर रहे थे जबकि बबलू झा,बॉबी दास,रतन शर्मा, बौआ झा, संजय मिश्रा, समीर वर्मा, रंजन वर्मा आदि उपस्थित थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version