विरोध करने पर एक व्यापारी को मारी गोली, रेफर
अन्य चार व्यापारी व पिकअप चालक को हथियार के बट से मारकर किया बुरी तरह घायल
बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मवेशी व्यापारी से लूट की घटना हुई है. एक मवेशी व्यापारी को गोली लगी है जो इलाजरत हैं, जबकि अपराधियों की पिटाई से घायल एक अन्य व्यक्ति को भी अस्पताल भर्ती कराया गया है. इधर, जख्मी मवेशी व्यापारी मो खाबिर ने बताया कि वे अपने 5 अन्य साथियों के साथ मालदा जिला के पोखरिया थाना के संबलपुर टाल से पिकअप पर बैठकर मवेशी की खरीद के लिए बनमनखी हटिया आ रहे थे. इसी क्रम में सरसी थाना क्षेत्र के लिबरी पुल के समीप लाल रंग की कार पीछा करते हुए उनके पिकअप के आगे आयी और आगे से घेर लिया. कार सवार बदमाश 6 की संख्या में थे. इसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.—————-
छह बदमाशों में तीन के पास थे हथियार, की दो राउंड फायरिंग
पूर्णिया. सरसी थाना क्षेत्र के लिबरी पुल के पास बंगाल के पांच मवेशी व्यापारियों से 3.50 लाख रुपये लूटने और एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिये जाने के मामले में जख्मी मवेशी व्यापारी मो खाबिर ने बताया कि कार से उनकी पिकअप को घेरनेवाले छह बदमाशों में से तीन के पास हथियार था. हथियार दिखाकर बदमाशों ने पास में रखे नकद निकालने को कहा. इसका सरफुल हक ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ 2 राउंड फायरिंग कर दी. इनमें से एक गोली सरफुल हक के पेट में जा लगी. इसके बाद मारपीट करते हुए सभी पांच व्यापारियों को मिलाकर 3.50 लाख नकद लूट लिया. बदमाशों ने उन्हें पिस्टल के बट से मारा, जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश कार पर सवार होकर भाग निकले.पुलिस ने ली घायलों से जानकारी, की घटनास्थल की जांच
गोली से जख्मी व्यापारी को अन्य साथियों की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यापारी की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के बाद सरसी थाना की पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल का भी मुआयना किया. घायलों की ओर से बताये गये बदमाशों की कदकाठी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है