Rupauli By Election: बीमा भारती की बढ़ी मुश्किलें, यादुका हत्याकांड में पति और बेटे के खिलाफ वारंट
Rupauli By Election: रूपौली सीट से उपचुनाव लड़ रही बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ गयी है. पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में 2 जून को कारोबारी गोपाल यादुका हत्याकांड में रूपौली सीट से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के बेटे और पति का कनेक्शन सामने आया है. कोर्ट ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया है.
By Ashish Jha | June 25, 2024 7:48 AM
Rupauli By Election: पूर्णिया. रूपौली में होने वाले उपचुनाव से पहले राजद उम्मीदवार बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पूर्णिया के चर्चित कारोबारी गोपाल यादुका हत्याकांड में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा कुमार के खिलाफ पुलिस ने वारंट जारी कर दिया है. पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. कुछ दिन पहले ही राजा कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पूर्णिया पुलिस की टीम बीमा भारती के पटना स्थित सरकारी आवास पहुंची थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला था. इस मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की संलिप्तता भी सामने आई है. अब कोर्ट से दोनों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस बाप-बेटा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
हत्या की दी थी सुपारी
पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में 2 जून को कारोबारी गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में रूपौली से पांच बार की विधायक और पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रही बीमा भारती के बेटे का कनेक्शन सामने आया था. मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस के बताया कि बीमा भारती के बेटे राजा ने कारोबारी की हत्या करने के लिए उन्हें सुपारी दी थी. शूटर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार को काम खत्म होने के बाद राजा कुमार को सौंप दिया गया था और जांच में अवधेश मंडल की संलिप्तता भी सामने आई है, लिहाजा पुलिस दोनों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही ताकि पूरे मामले का खुलासा जल्द से जल्द हो सके.
पुलिस का कहना है कि बीमा भारती के बेटे के खिलाफ उसके पास पुख्ता सबूत हैं. पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया है कि अवधेश मंडल और राजा कुमार की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. उसने ही शूटर का इंतजाम किया था. शूटर्स को पांच लाख की सुपारी दी गई, जिसके बाद दो जून को चार अपराधियों ने मिलकर गोपाल यादुका की हत्या कर दी थी. इसके बाद सभी कदमा वासा गांव में इकट्ठा हुए और वहां बीमा भारती के बेटे ने सभी को मटन पार्टी दी थी. वारदात के बाद बीमा भारती का बेटा राजा पूर्णिया से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया पुलिस छापेमारी कर रही है.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .