Rupauli By-Elections: रुपौली में आज थम जाएगा प्रचार का शोर, उपचुनाव में पप्पू यादव पर है सबकी नजर
Rupauli By-Elections: पूर्णिया से निर्दलीय नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी विचारधारा कांग्रेस के साथ है. उनकी विचारधारा कहती है कि समाज का सम्मान और स्वाभिमान जिंदा रहना चाहिए. हालांकि उन्होंने एक बार भी बीमा भारती को वोट करने के लिए खुलकर नहीं कहा है.
By Ashish Jha | July 8, 2024 9:42 AM
Rupauli By-Elections: पूर्णिया. जिले की रुपौली विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होने वाला है. इसके लिए सोमवार 8 जुलाई की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. यह उपचुनाव एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. लगातार 2000 से इस सीट पर कब्जा जमाने वाली बीमा भारती इस बार राजद की उम्मीदवार हैं. इससे पहले 2005 से लेकर 2020 तक वह जदयू से चुनाव लड़कर जीतती आई हैं. वर्ष 2000 में वह निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं और जीत गई थीं. बाद में जदयू में शामिल हुई, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वो जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गयी.
जदयू का रहा है मजबूत इलाका
इस उपचुनाव में बीमा भारती के प्रतिद्वंद्वी के रूप में एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल हैं, जो उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जदयू का दावा है कि पिछले 20 वर्षों यह सीट परंपरागत रूप से जदयू की रही है और उपचुनाव में कलाधर मंडल जीत हासिल करेंगे. जदयू अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्री रुपौली में लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इनमें विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान भी संभवतः आज (08 जुलाई) जा सकते हैं. एनडीए इस सीट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के लिए प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी यादव भी प्रचार करने के लिए रुपौली जाने वाले हैं. उधर पूर्णिया से निर्दलीय नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने बीमा भारती का नाम लिए बिना महागठबंधन को समर्थन करने का एलान कर दिया है. पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी विचारधारा कांग्रेस के साथ है. उनकी विचारधारा कहती है कि समाज का सम्मान और स्वाभिमान जिंदा रहना चाहिए. इसके लिए सभी लोगों को अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ना चाहिए. हालांकि अपने जारी किए गए वीडियो में उन्होंने एक बार भी बीमा भारती को वोट करने के लिए खुलकर नहीं कहा है.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .