पूर्णिया. संगठन में हुए विस्तार के दौरान भाजपा की नई कमेटी में संजय पोद्दार को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया है. इस मनोनयन पर श्री पोद्दार ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसनिया, जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, तथा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया है. मनोनयन पर खुशी का इजहार करते हुए संजय पोद्दार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा जताए गए इस विश्वास के लिए वे आभारी हैं और इस दायित्व का पूरी निष्ठा, समर्पण और संगठन की विचारधारा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करेंगे. इसके लिए वे संकल्प भी लेते हैं. श्री पोद्दार ने कहा कि संगठन की सेवा में स्वयं को पूर्णतः समर्पित करने का अवसर पाकर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें