मध्य विद्यालय उफरैल में विद्यालय शिक्षा समिति पुनर्गठित

मध्य विद्यालय उफ़रैल

By SATYENDRA SINHA | June 27, 2025 5:23 PM
an image

पूर्णिया. स्थानीय मध्य विद्यालय उफ़रैल में शुक्रवार को विद्यालय शिक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान विद्यालय के पोषक क्षेत्र उफरैल, रामनगर, विकास नगर, चित्रगुप्त नगर, अंबेडकर नगर मुसहरी तथा शक्ति नगर के अभिभावकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद ममता सिंह ने की जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका अर्चना जी कर रही थी. मौके पर समाजसेवी ललनेश सिंह, भूमिदाता परिवार के सदस्य संजय कुमार तथा वरिष्ठ अभिभावक गणेश लाल यादव भी मौजूद थे. प्रधानाध्यापिका अर्चना ने सभी का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यालय शिक्षा समिति के पुनर्गठन में मुख्य रूप से विद्यालय के नए सचिव सहित अन्य सदस्यों का चयन किया गया. इसके लिए सर्वसम्मति से विद्यालय शिक्षा समिति के नए सचिव के रूप में गुड्डी देवी का चयन किया गया. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के रूप में छात्र-छात्राओं की माता का चयन किया गया. जिनमें पिछड़ा वर्ग से अनुमति दवी तथा गुंजन देवी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से गुड्डी देवी तथा सोनी देवी, अनुसूचित जाति से मुन्नी देवी तथा पिंकी देवी, सामान्य कोटि से स्वीटी कुमारी एवं संगीता सिंह का चयन किया गया. सचिव तथा सदस्यों द्वारा विद्यालय की यह जम्मेवारी अगले तीन वर्षों तक निभाई जाएगी. विद्यालय शिक्षा समिति के पुनर्गठन कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राजीव रंजन भारती, अभिषेक पंकज, अमित आनंद, शिव शंकर हालदार तथा डोमन साह का विशेष सहयोग रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version