अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में रिक्त वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर विगत 14 जून से आरंभ नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार के सम्पन्न होने के बाद नामांकन पत्रो की संवीक्षा शुरू हो गई है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर तीन पंचायतों में रिक्त वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए 14 जून से 20 जून तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को तीन अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें रिक्त खाड़ी महीनगांव पंचायत के वार्ड संख्या 13 से वार्ड सदस्य पद के लिए मीर जुल्फकार, बाड़ा ईदगाह पंचायत के वार्ड संख्या 03 से वार्ड सदस्य पद के लिए मेहनाज एवं मझुवाहाट पंचायत के वार्ड संख्या 08 से पंच पद के लिए जहांआरा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. तीनों उम्मीदवार निर्विरोध की श्रेणी में आ गये हैं . निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 जून से 23 जून तक की जायेगी . इसके बाद 24 जून से 25 जून तक उम्मीदवारों को नाम वापसी का अवसर दिया जायेगा .
संबंधित खबर
और खबरें