एसडीओ को समारोहपूर्वक विदाई, नये का हुआ स्वागत

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | May 29, 2025 5:58 PM
एसडीओ को समारोहपूर्वक विदाई, नये का हुआ स्वागत

धमदाहा. धमदाहा से तबादला होने के बाद विदाई सह सम्मान समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि तीन वर्ष सात माह के कार्यकाल में धमदाहा अनुमंडल वासियों का भरपूर सहयोग मिला. इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी. उन्होंने कहा 25 वर्षों के सेवाकाल के दौरान मुझे जो सम्मान मिला कल्पना भी नहीं की थी. मेरी पोस्टिंग होने पर लोगों ने कहा था धमदाहा बहुत खतरनाक जगह है लेकिन मेरे लिए एक सहज एवं सरल रहा. पद से बड़ा लोगों का व्यक्तित्व एवं सार्वजनिक जीवन का महत्व रहता है जिसकी बदौलत मैं लगभग 4 साल का कार्य पूरा किया. मौके पर नये एसडीओ अनुपम का भी स्वागत किया गया. मौके पर धमदाहा अनुमंडल निर्वचन पदाधिकारी आशुतोष मिश्रा, अवर निवंधन पदाधिकारी मोहम्मद शोहेल, बीडीओ प्रकाश कुमार,सीओ कुमार रविन्द्रनाथ,एमओ मदन मोहन कुमार, बीकोठी बीडीओ व एमओ किनकर कुमार के अलावे दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version