धमदाहा. नये अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने पदभार ग्रहण करने बाद शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सा, स्वास्थकर्मी, फार्मासिस्ट के साथ बैठक की. उन्होंने प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा रोगियों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करना सुनिश्चित करेंगे. साफ सफाई, रोगी को मिलने वाले दवाओं की जानकारी ली. ओपीडी आपातकालीन सेवा एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किये.एसडीओ ने हिदायत दी कि रोस्टर के अनुकूल चिकित्सक व कर्मी नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी . मौके पर डॉक्टर अंगद चौधरी ,डॉक्टर रियाजुद्दीन, वरीय लिपिक संतोष कुमार झा, लेखपाल शिल्पी पांडे, जीएनएम गुंजन भारती, रवि कुमार ,पूजा कुमारी टू, पूजा कुमारी वन, स्नेहा भारती उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें