एनडीए व महागठबंधन के लिए एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बनेगा सीमांचल
पूर्णिया में पीएम मोदी व राहुल गांधी का दौरा संभावित
By ARUN KUMAR | August 3, 2025 6:22 PM
विस चुनाव की घोषणा से पूर्व पूर्णिया में पीएम मोदी व राहुल गांधी का दौरा संभावित
पूर्णिया. आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए और महागठबंधन के लिए एकबार फिर सीमांचल राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सत्ता और विपक्ष के शीर्ष नेताओं ने यहीं से चुनावी विगुल फूंका था. कमोवेश वैसी स्थिति इस बार भी बनती जा रही है. हालांकि बिहार में अभी चुनाव की घंटी बजी नहीं है लेकिन नेताओं के दौरे को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. चुनाव की डुगडुगी बजने से पूर्व पीएम मोदी का एक दौरा पूर्णिया में संभावित है. इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी दौरा होनेवाला है. गौरतलब है कि चुनाव से पूर्व पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को 20 अगस्त तक पूरा करने का डेट लाइन दी है. अभी तक उद्घाटन की तिथि की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या फिर सितंबर में इसका उद्घाटन हो जायेगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी चल रही है.
इसी माह पूर्णिया आयेंगे राहुल गांधी, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .