पूर्णिया. सीआईएससीई काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित रीजनल शतरंज प्रतियोगिता में जिले के शिवम मिश्रा ने अंडर 14 आयु वर्ग में पांच राउंड में चार अंक अर्जित कर पांचवा स्थान हासिल किया. यह प्रतियोगिता पटना के इंटरनेशनल स्कूल में किया गया. शिवम के कोच व टारगेट जीएम शतरंज क्लब के संस्थापक सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन ने बताया कि टूर्नामेंट में बिहार एवं झारखंड के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. शिवम मिश्रा अर्श लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल पूर्णिया का छात्र हैं. शिवम मिश्रा ने अंडर 14 आयु वर्ग में पांच राउंड में चार अंक अर्जित कर पांचवा स्थान हासिल किया. शिवम मिश्रा का चयन नेशनल शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ. शिवम मिश्रा के नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में चयन होने पर खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है. उनकी माता रश्मि मिश्रा, पिता जयनाथ मिश्रा, शिवम के नेशनल में सिलेक्शन होने पर बहुत खुश हैं. शिवम को भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए टारगेट जीएम शतरंज क्लब के अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो, स्वाति अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, डॉक्टर प्रेरणा झा, अरशद सुल्तानी पूर्णिया क्रिकेट एसोसिएशन पूर्व सचिव हरिओम झा, निरोज खान, प्रेम कुमार यशवंत आदि ने शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें