श्रीमद्भागवत कथा में छिपा है सभी शास्त्रों का सार : कन्हैया दास जी महाराज

कन्हैया दास जी महाराज बोले

By Abhishek Bhaskar | May 6, 2025 5:30 PM
feature

प्रतिनिधि, बनमनखी. अनुमंडल मुख्यालय के श्री राधाकृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी में श्रीमद भागवत सप्ताह कथा के दौरान कथावाचक श्री कन्हैया दास जी महाराज ने कहा कि अमर कथा आत्मा की अमरता और जीवन की नश्वरता का बोध कराती है. उन्होंने श्रीमद्भागवत को सभी शास्त्रों का सार बताते हुए कहा कि यह ग्रंथ भक्ति. आत्मज्ञान और मोक्ष की ओर ले जाने वाली अद्भुत कृति है.उन्होंने जीवन मूल्यों से जुड़ी शिक्षाओं. भक्ति के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने का संदेश दिया. श्रीमद भागवत कथा का आयोजन व्यवसायी प्रभाती अग्रवाल एवं गीता देवी अग्रवाल की ओर से कराया जा रहा है. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, विहिप प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी आदि ने भाग लिया. इस कथा को सुनने के लिए प्रतिदिन आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है.आरती व प्रसाद वितरण भी किया गया. कथा श्रवण करने वालों अशोक सर्राफ, ममता सर्राफ, गोपाल अग्रवाल, शशि शेखर कुमार, शिव कुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मांगीलाल अग्रवाल, राजू चांदगोठिया, नीरज भगत, गुडु चौधरी, लता भरतिया, संतोष झा, मोनू भरतिया, रिंकी सर्राफ आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version