Bihar News: स्मैक का सेंटर प्वाइंट बना पूर्णिया का यह इलाका, नये रूट से बंगाल और नेपाल के तस्कर भेज रहे खेप…

Bihar News: बिहार के पूर्णिया का यह इलाका स्मैक का सेंटर प्वाइंट बन गया है. बंगाल और नेपाल से तस्कर यहां स्मैक के खेप को भेज रहे हैं. जानिए पुलिस ने किस तरह कार्रवाई करके हड़कंप मचाया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 24, 2024 2:57 PM
an image

Bihar News: बिहार में सूखा नशा का कारोबार पसरा है और नशे की जद में किशोर, युवा, अधेड़ हर वर्ग के लोग आ रहे हैं. पूर्णिया में भी इसका कारोबार पसरा है. युवाओं को नशे के आगोश में धकेलनेवाले मादक पदार्थों के सौदागरों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती रही है. खासकर एसपी कार्तिकेय शर्मा के आने के बाद से अवैध नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है. मालदा के कलियाचक का एक नामचीन तस्कर यहां स्मैक की आपूर्ति कर रहा है. चार दिनों के अंदर पुलिस ने दो बड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है जबकि कुछ बड़े धंधेबाज फरार चल रहे हैं. नेपाल और मालदा से स्मैक की आपूर्ति की जा रही है.

एक महीने में 38 धंधेबाज गिरफ्तार

पूर्णिया में पुलिस कार्रवाई का असर है कि एक माह में 450 ग्राम स्मैक बरामद किया गया और इस सिलसिले में 38 धंधेबाज गिरफ्तार किये गये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख से अधिक आंकी गयी है. दरअसल, जिले में नशे के काले कारोबार की कमर तोड़ने का एक्शन प्लान पूर्णिया पुलिस ने तैयार किया है. इसमें दर्जनों नाम चिह्नित किये गये हैं, जो गली-गली में नशे का जहर घोल रहे हैं.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार में दूध और तेल के टैंकरों से निकल रहे शराब, इन दो राज्यों से भेजी जाती है बड़ी खेप…

एक माह में 450 ग्राम स्मैक बरामद, 38 धंधेबाज गिरफ्तार

विगत एक माह में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 450 ग्राम स्मैक की न केवल बरामदगी की है, बल्कि 38 धंधेबाजों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया है. स्मैक के कारोबार पर पुलिस की हाल में बनायी गयी रणनीति अब कारगर होती दिखने लगी है. बरामद किये गये स्मैक का बाजार मूल्य पांच लाख से अधिक बताया जा रहा है. एक माह में पुलिस की यह उपलब्धि पिछले छह महीने की उपलब्धि से अधिक मानी जा रही है. नशे के विरुद्ध पुलिस ने अब बड़े धंधेबाजों के गिरेबान पर हाथ डाल दिया है. यही वजह है कि चार दिनों के अंदर पुलिस ने दो बड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें भवानीपुर का राणा यादव एवं चंपानगर का श्याम कुमार शामिल है.

जानकीनगर थाने की पुलिस ने की सबसे अधिक कार्रवाई

स्मैक के विरुद्ध सबसे अधिक कार्रवाई जानकीनगर थाने की पुलिस ने की है. एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा गठित मोटरसाइकिल गश्ती दल भी स्मैक के धंधेबाजों को पकड़ने में आगे है. मधुबनी थाने की पुलिस को 171.28 ग्राम और सरसी थाने की पुलिस को 98.99 ग्राम स्मैक पकड़ने में सफलता मिली है. गठित पुलिस की टीम ने चार दिन पूर्व केहाट थाना क्षेत्र के एनएच कॉलोनी स्थित एक घर में छापेमारी कर चंपानगर के स्मैक सरगना श्याम कुमार समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. श्याम कुमार का स्मैक के धंधे का बड़ा नेटवर्क था और उसने इस धंधे में तीन दर्जन गुर्गों को लगा रखा था.

स्मैक का सेंटर प्वाइंट बना यह इलाका…

जानकार बताते हैं कि पूर्णिया शहर में बढ़ती पुलिस दबिश के बाद सरसी बाजार अब स्मैक का सेंटर प्वाइंट बन गया है. यहां आधा दर्जन बड़े धंधेबाज हैं, जिनके करीब तीन दर्जन गुर्गें हैं, जो जिला एवं जिले से बाहर स्मैक की आपूर्ति कर रहे हैं. फिलहाल कुछ बड़े धंधेबाज फरार चल रहे हैं और कुछ कोर्ट में सरेंडर कर जेल में हैं. यहां से अररिया जिले के रानीगंज, बनमनखी, जानकीनगर, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज, धमदाहा, मीरगंज के अलावा शहरी क्षेत्र में स्मैक की आपूर्ति की जा रही है. लोग बताते हैं कि जिले का सरसी बाजार स्मैक कारोबार का मुख्य केंद्र बना हुआ है. यहां नशे का करोड़ों का कारोबार हो रहा है. स्मैक के अलावा यहां विदेशी शराब, कोडिनयुक्त कफ सिरप और गांजे का भी कारोबार चल रहा है.

बंगाल और नेपाल से हो रही आपूर्ति

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरसी बाजार में बंगाल और पड़ोसी देश नेपाल से स्मैक का कारोबार चल रहा है. इसके लिए धंधेबाजों ने एक नया रूट बनाया है. यहां बंगाल के मालदा से गंगा नदी पार कर कुरसेला के रास्ते स्मैक पहुंचाया जा रहा है. वहीं नेपाल से जोगबनी, फारबिसगंज के साइड रोड होते हुए कमलपुर चौक से सरसी स्मैक पहुंच रहा है. दालकोला से लेकर शहरी थाना क्षेत्र में बढ़ते वाहन चेकिंग को लेकर धंधेबाजों ने अपना रूट बदल लिया है. मालदा के कलियाचक का एक नामचीन तस्कर यहां स्मैक की आपूर्ति कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version