प्रतिनिधि, बनमनखी . सरसी पुलिस की सूझबूझ से सरसी थानान्तर्गत अरगरा चौक स्थित स्मैक का धंधेबाज शैलेन्द्र कुमार यादव माल के साथ पकड़ लिया गया. दरअसल, यह फीडबैक आने के बाद वरीय पदाधिकारियों से संपर्क किया गया. इसके बाद एसडीपीओ बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल ने आरोपित शैलेन्द्र कुमार यादव, 22 वर्ष, साकिन अरगरा चौक, वार्ड नंबर 05, थाना सरसी को उसके घर से कुल 166.70 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने स्मैक तस्करी में संलिप्त अपने अन्य सहयोगी के बारे में खुलासा किया है, जिसकी गिरफ्तारी हेत. छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में जिला आसूचना इकाई, पूर्णिया के पुनि जितेन्द्र राणा, थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र यादव, अपर थानाध्यक्ष आयुष राज, सअनि सूरज कुमार, सिपाही मो. सादिक हुसैन, सिपाही श्वेता कुमारी, सिपाही चितरंजन कुमार, सिपाही सुनील कुमार कुशवाहा आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें