अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से 23 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई. गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार विश्वास उम्र 33 वर्ष साकिन खरहिया, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. अमौर थाना के सअनि विश्वजीत कुमार सिंह ने खरहिया गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया और उसके घर से 23 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुकेश कुमार विश्वास पहले भी कई बार अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. उसे पुन: शराब के अवैध धंधे में पकड़ न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें