पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक से लाता था स्मैक पूर्णिया.छापेमारी दल ने पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा जिले के कालियाचक के एक तस्कर को 104 ग्राम स्मैक एवं तीन लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तस्कर मालदा जिले के कालियाचक से स्मैक लेकर पूर्णिया एवं कटिहार जिले में स्थानीय कारोबारियों को बेचने का काम कर रहा था. शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी सह प्रभारी सदर एसडीपीओ वन कौशल किशोर कमल ने बताया कि शुक्रवार को मुफस्सिल थाना पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्मैक की बड़ी खेप लेकर तेलिनिया होते हुए बेलौरी से कटिहार की और जानेवाला है. स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर को गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके नेतृत्व में एक छापामारी दल का गहन किया गया.गठित दल प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ बेलौरी ओवर ब्रिज पर पहुंचे, तो देखे कि एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड लिया गया.पकड़ाये गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सामिल शेख, साकिन सरियनपुर पीरपाड़ा थाना कलियाचक, जिला मालदा, (पश्चिम बंगाल) बताया.इसके बाद पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके हाथ के झोले से कुल 104 ग्राम स्मैक एवं तीन लाख रूपये नगद और एक मोबाईल बरामद किया गया.डीएसपी ने बताया कि तीन लाख रुपये का सामिल शेख ने स्मैक बेचे थे.बरामद स्मैक,मोबाईल एवं नकद रूपये को जप्त करते हुए अभियुक्त सलीम शेख को गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा स्मैक तस्करी से संबंधित अपने अन्य सहयोगियों के बारे में बताया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियो की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है.गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.छापामारी दल में जिला आसूचना इकाई,मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार,पुअनि अब्दुल मन्नान,सअनि श्रीस यादव,सिपाही राजकिशोर प्रसाद यादव एवं असगर आलम शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें