डगरूआ. थाना परिसर में भूमि विवाद को लेकर आयोजित जनता दरबार में अबतक 1813 मामले को निष्पादित किया गया.अंचल पदाधिकारी योगेन्द्र दास ने बताया कि हर शनिवार को आयोजित जनता दरबार में नए पुराने मिलाकर अब तक कुल 1814 आवेदन प्राप्त हुए.जिसमें विभिन्न प्रकार के भू विवाद मामले से सम्बन्धित आवेदन का दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की गई.बताया कि सभी विवादों का निष्पादन डगरूआ थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.अंचल पदाधिकारी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गत सप्ताह कुल 12 मामले की सुनवाई की गई.इसमें दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया.वहीं सुनवाई करते भूमि विवाद से जुड़े 12 रैयती मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति,कागजात के अवलोकन के बाद दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए किया गया. गत सप्ताह पारिवारिक भूमि रास्ता बंटवारा एवं भू सीमांकन से उत्पन्न विवाद के एक आवेदन सहित 10 अन्य जमीनी मामले से जुड़े आवेदनों का त्वरित निष्पादन भी किया गया.बताया गया कि अब तक प्राप्त एक आवेदन को छोड़ अन्य सभी जमीनी विवाद के मामलों का निष्पादन कर लिया गया है. इस मौके पर अंचल कर्मी अखिलेश कुमार,के साथ ही कई फरियादी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें