पूर्णिया. कुर्बानी के पर्व ईद-उल-अजहा में समाजसेवी जितेंद्र यादव भी शामिल हुए और नमाजियों के साथ खुशियां मनायी. श्री यादव ने शनिवार की सुबह से ही चिमनी बाजार सहित विभिन्न ईदगाहों में पहुंचकर नमाज अदा करने पहुंच रहे लोगों से मिलकर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी. श्री यादव ने कहा कि ईद-उल-अजहा का बलिदान का त्योहार है. यह त्यौहार इंसान को अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदारी से चलते हुए अपना सर्वस्व कुर्बान करने की सीख देता है. यह इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है.समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि पूरा पूर्णिया जिला हमारा परिवार है और परिवार के सुख-दुख में शामिल होना हमारा फर्ज है. परिवार के सदस्यों के बीच जाति-धर्म, उंच-नीच और अमीरी-गरीबी का भेदभाव नहीं होना है. मौके मुख्य रूप से वार्ड पार्षद मो. सिताब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो वसीम, मनोज कुमार साह, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, दिलिप चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें