बीकोठी. प्रखंड के सुखसेना पूर्व पंचायत के ब्राह्मण टोला वार्ड नंबर 05 निवासी 70 वर्षीय समाजसेवी विद्या देवी पति विद्यानंद झा का मंगलवार देर रात्रि निधन हो गया. निधन के बाद उनके निज आवास सुखसेना में पहुंचकर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. मृतका निःसंतान थी. अपनी जायदाद पर करीब एक दर्जन गरीब ब्राह्मण को जमीन देकर बसाया . उनकी अंतिम इच्छा थी कि पैतृक स्थान पर एक शिव मंदिर की स्थापना हो. उनका अंतिम संस्कार समाज के सैकड़ों प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में कर दिया गया. शोक व्यक्त करने वालों में सेवानिवृत्त शिक्षकों में लीलानंद झा, बासुकी झा, किशोर मिश्र, केदार झा, भगवान झा, सनातन संगठन बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष दमन झा, अशोक मिश्र आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें