Bihar News: पूर्णिया में दामाद की क्रूरता, पत्नी को विदा नहीं करने पर सास को जिंदा जलाया

Bihar News: पूर्णिया जिले के रूपौली के कंकला गांव में गुस्साए दामाद ने अपनी सास को जिंदा जला दिया. वह अपनी पत्नी को विदा नहीं किए जाने की वजह से नाराज था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Anand Shekhar | October 18, 2024 9:16 PM
an image

Bihar News: पूर्णिया के रूपौली में पत्नी को विदा नहीं करने पर दामाद ने बासा पर सो रही सास को जिंदा जलाकर मार डाला. जिले के मोहनपुर थानाक्षेत्र के कंकला गांव में बीती देर रात यह वारदात हुई. मृतका कुडिया देवी (54) गांव के स्व कपिलदेव शर्मा की पत्नी थी. मोहनपुर थाना के थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि स्वजनों ने दामाद पर ही जलाकर मारने का संदेह व्यक्त किया है. तहकीकात एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मृतका के साथ चार बकरियां भी जल गई

घटना के बारे में मृतका की पुत्री पनिया देवी ने बताया कि उसकी मां कुडिया देवी गांव से बाहर अपनी जमीन पर पिछले 12 सालों से बासा बनाकर रहती थी. बीती रात वह खाना खाकर उसे बोली कि तुम घर पर ही सो जाओ, वह बासा जा रही है. रात लगभग 11 बजे अचानक बासा में आग लगने की खबर आयी. धू-धू कर जलते बासा को देखकर, ग्रामीण शोर मचाते हुए बासा की ओर दौड़े तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे. खबर पाकर पुलिस के साथ-साथ दमकल भी पहुंचा, परंतु तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था. वह भागी-भागी बासा पहुंची, तो देखा उसकी मां पूरी तरह जल गई थी. उसके साथ-साथ चार बकरियां भी जल मरी थीं व अन्य बकरियां गायब थीं .

हमेशा सास को धमकी देता था दामाद

मोहनपुर थाना क्षेत्र के कंकला गांव में बीती रात पत्नी को विदा नहीं करने पर सास को जलाकर मार डालने की घटना से क्षेत्र वासी स्तब्ध हैं. मृतका कुडिया देवी की पुत्री पनिया देवी ने बताया कि उसने अंतरजातीय विवाह किया है. पति मुनिलाल सिंह मधेपुरा जिला के चैसा थाना क्षेत्र के गांधीटोला टिल्हारही गांव का रहने वाला है. उसने इस घटना का जिम्मेदार अपने पति मुनिलाल सिंह को बताया. उसने बताया कि उसका पति उसकी मां को हमेशा धमकी देता था. वह नशा करता है तथा उसके साथ मारपीट किया करता है. इसी को लेकर वह ससुराल नहीं जाती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: नक्सली संगठन को मजबूत करने में लगा था 2 लाख का इनामी मतला कोड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट की वजह से ससुराल नहीं जाती थी पत्नी

पनिया देवी ने बताया कि उसके पति द्वारा बार-बार विदाई के लिए दबाव बनाया जाता था, परंतु वह मारपीट को लेकर ससुराल नहीं जाना चाहती थी. इस बात को लेकर उसकी मां से उसका पति काफी खफा था. कई बार उसकी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया था. दो दिन पहले भी पेट्रोल लेकर बासा पर छिड़का था. उसे शंका है कि उसका पति ही बासा में पेट्रोल जलाकर मार डाला है. इधर, पौत्र जय कुमार शर्मा ने भी अपनी अपने फूफा मुनिलाल सिंह पर ही दादी को जलाकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version