बनमनखी. नगर परिषद क्षेत्र में 25 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर युद्ध स्तर पर साफ-सफाई की जा रही है. शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर गंदगी हटाने और नालों को समय से सफाई करने के साथ नियमित रूप से चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है. विशेष स्वच्छता अभियान की रोजाना मॉनिटरिंग स्वच्छता पदाधिकारी आर्या कर रही हैं. अभियान के तहत संबंधित एजेंसी को दिशा निर्देश दिए गए हैं. संबंधित एजेंसी के द्वारा शहर की सड़क पर एवं उसके किनारे कचरा का नियमित साफ सफाई की जा रही है. अभियान के तहत प्रतिदिन सफाई कर्मी द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाया जा रहा है और उसका उठाव किया जा रहा है. शहर में बने सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई की जा रही है. स्वच्छता से संबंधित लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नगर परिषद सभापति संजना देवी ने कहा कि जन सहयोग से ही नगर परिषद बनमनखी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है. यदि सभी जन समुदाय स्वच्छता के हर एक पहलू पर ध्यान देंगे तो स्वच्छता के प्रति एक मिसाल पेश होगी.
संबंधित खबर
और खबरें