पूर्णिया. विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने अपने विशेष दिन पर पूर्णिया सिटी स्थित गुरुकुल में बच्चों के बीच ज़रूरी शिक्षण सामग्री कॉपी, पेंसिल, रबर के अलावा बिस्कुट और चॉकलेट वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल के बच्चों ने भी श्री गोस्वामी को एक विशेष गुरुकुलम एलबम पत्र भेंट कर उनके प्रति अपना आभार और स्नेह व्यक्त किया. यह पत्र बच्चों की ओर से एक अनूठा और आत्मीय प्रयास था, जिसने पूरे वातावरण को भावुक बना दिया. इस भावनात्मक सम्मान से प्रेरित होकर श्री गोस्वामी ने यह संकल्प भी लिया कि वह हर वर्ष ऐसे आयोजनों को समाजसेवा के माध्यम से मनाएंगे. इस सेवा कार्य को सफल बनाने में विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्की गोस्वामी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें