पथ परिवहन निगम ने शुरू की महिलाओं के लिए खास पिंक बस सेवा

कम पैसे में पिंक बस से करेंगी सफर

By AKHILESH CHANDRA | May 30, 2025 7:23 PM
an image

ऑटो-टोटो को अब महिलाएं कहेंगी ”बाय-बाय”, कम पैसे में पिंक बस से करेंगी सफर

शहर के एक दर्जन से अधिक मार्गों पर दौड़ेगी पथ परिवहन निगम की दो पिंक बसें

गिरजाचौक, हरदा, बेलौरी महिला कॉलेज, लाइन बाजार जैसे मार्गों पर सस्ता हुआ सफर

पूर्णिया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस सेवा शुक्रवार से शुरू कर दी गई है. पिंक बसें अब शहर की सड़कों पर दौड़ने लगी हैं. यह सिर्फ महिलाओं के लिए हैं जो किराये के हिसाब से ऑटो-टोटो से सस्ती भी हैं. यही वजह है कि महिलाएं घाटा सहने की बजाय ऑटो-टोटो को ‘टाटा और बाय-बाय’ कह कर पिंक बसों से सफर करेंगी. पिंक बस की सबसे खासियत बात यह है कि इसमे पुरुष की जगह महिला कंडक्टर है, जो महिला यात्रियों से भाड़ा वसूल करती है. यह बस सुबह साढ़े 5 बजे से लेकर शाम तक शहर व शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ेगी. पिंक बस की सेवा शुरू होने से कामकाजी महिलाओं, कॉलेज की छात्राओं और विभिन्न कार्यों के लिए घर से बाजार जाने वाली महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ होगा जिन्हें रोजाना ऑटो-टोटो के मनमाना किराया झेलनणा पड़ता है. उन्हें ये बसें उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाएंगी. परिवहन निगम ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर पहली बार पिंक बस सेवा की शुरुआत की है. पिंक बसों को खास तौर पर महिलाओं और लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है. इनमें महिलाएं एवं छात्राएं ही सफर कर सकेंगी. पिंक बस का परिचालन शहर के प्रमुख स्थानों पर किया जा रहा है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है पिंक बस

महिला स्पेशल पिंक बस पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. आरामदायक सीट, एयरप्लेन जैसा सीट बेल्ट, सीट के नीचे फोन चार्जर, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड बॉक्स, ऑटोमैटिक गेट, माइकिंग सिस्टम सहित सभी हाइटेक सुविधाएं उपलब्ध है. इसके अलावा बस के अंदर रूट चार्ट और किराया लिखा हुआ है, ताकि महिला यात्रियों को आवाजाही में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. पिंक बस में लगभग 30 सीटें है. लेकिन सुविधाएं लाजवाब है. बसों का ठहराव स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रमुख बाजारों के पास होगा ताकि महिला यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके. बस रूट चार्ट के अनुसार सड़कों पर चल रही है.

अलग-अलग स्थानों के लिए किराया निर्धारित

पिंक बस का किराया काफी कम है. बस स्टैंड से महिला कॉलेज का किराया 8 रुपये, महिला कॉलेज से गिरजा चौक 8 रुपये, गिरजा चौक से पंचमुखी मन्दिर 8 रुपये, पंचमुखी मन्दिर से रामबाग चौक 10 रुपये, रामबाग चौक से कसबा 14 रुपये, पॉलिटेक्निक चौक से बस स्टैंड 8 रुपये, हरदा से पॉलिटेक्निक चौक 10 रुपये, बस स्टैंड से पंचमुखी मन्दिर 8 रुपये, बस स्टैंड से रामबाग चौक 12 रुपये, गिरजा चौक से रामबाग चौक 10 रुपये, बस स्टैंड से कसबा 15 रुपये , गिरजा चौक से कसबा 12 रुपये, महिला कॉलेज से पंचमुखी मंदिर 8 रुपये, हरदा से गिरजा चौक 15 रुपये, हरदा से बस स्टैंड 12 रुपये, हरदा से गिरजा चौक 15 रुपये, हरदा से रामबाग चौक 17 रुपये, हरदा से कसबा 31 रुपये, गिरजा चौक से लाइन बाजार 8 रुपये, लाइन बाजार से कटिहार मोड़ 10 रुपये, कटिहार मोड़ से गुलाबबाग जीरोमाइल 10 रुपये, गुलाबबाग जीरोमाइल से बेलोरी 10 रुपये, बेलोरी से रानीपतरा 12 रुपये, बस स्टैंड से लाइन बाजार 8 रुपये, बस स्टैंड से कटिहार मोड़ 12 रुपये, बस स्टैंड से गुलाबबाग 15 रुपये, बस स्टैंड से बेलोरी 17 रुपये, बस स्टैंड से रानीपतरा 22 रुपये, हरदा से बेलोरी 22 रुपये किराया निर्धारित है.

कंडक्टर-ड्राइवर सिर्फ महिलाएं

कहते हैं अधिकारी

पिंक बस सेवा महिलाओं और छात्राओं के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है.. बस के अंदर महिला कंडक्टर हैं जो महिला यात्रियों से किराया वसूल करती है. पूर्णिया में दो पिंक बस की सेवा शुरू हो गयी है. इसका रूट चार्ट और किराया निर्धारित है. लिंक बस की किराया काफी किफायती है. महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर पहली बार पिंक बस सेवा की शुरुआत की गयी है. परिचय: अजिताभ आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version