बीएलओ से समन्वय बनाकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लायें गति

डीएम ने अलग-अलग बैठक कर सभी सरकारी कर्मियों से की अपील

By ARUN KUMAR | July 5, 2025 6:03 PM
an image

डीएम ने अलग-अलग बैठक कर सभी सरकारी कर्मियों से की अपील पूर्णिया. पूर्णिया में चले रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में गति लाने के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने लगातार बैठक कर प्रशिक्षण दिया.महानंदा सभागार में बैंक कर्मियों एवं सभी कार्यालयों के प्रधान सहायक के साथ हुई बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मियों को गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने के तरीके बताये. इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी द्वारा डीआरसीसी पूर्णिया में सभी विकास मित्रों को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया. इस दौरान उन्होने सभी उपस्थित विकास मात्र को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रशिक्षण दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को गणना प्रपत्र भरवाने तथा ऑनलाइन अपलोड करवाने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित विकास मित्र को अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया. एक अन्ज बैठक में डीएम ने प्रेक्षागृह पूर्णिया में सभी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में विस्तृत रूप जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा जीविका प्रशिक्षण भवन पूर्णिया में जीविका दीदियों को विशेष गहन पुनरीक्षण के आलोक में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन गणना प्रपत्र भरने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया. सभी को अपने परिवार एवं सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड करवाने में मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जीविका दीदियों को उनके क्षेत्र के बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रसार प्रशिक्षण केंद्र खुश्कीबाग पूर्णिया में कृषि विभाग के सभी कार्मियों एवं पदाधिकारियों को एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.इस दौरान सभी कर्मियों को उचित दिशा निर्देश के साथ-साथ इस काम को आगे कैसे करना है, इसके संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version