पूर्णिया. मौसम बार-बार दगा दे रहा है. शनिवार को झमाझम बारिश और उमस से राहत की आस थी पर दिन भर लोग उमस भरी गर्मीसे परेशान रहे. हालांकि कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई पर इससे उमस और बढ़ गयी. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो रविवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा के साथ बिजली चमकने संभावना भी बन रही है. मौसम इंडेक्स में येलो अलर्ट के संकेत दिए गये हैं जबकि रविवार के बाद अगले तीन दिनों तकसिर्फ आसमान क्लाउडी बताया गया है. पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 34.0 एवं अधिकतम तापमान 27.0 रिकार्ड किया गया. इंडेक्स में रविवार को एक़ डिग्री तक तापमान में गिरावट के आसार बताए गये हैं जबकि 7 जुलाईसे फिर तीन दिनों तक तापमान में हल्की बढ़त रह सकती है. शनिवार को सुबह से ही तीखी धूप ने लोगों को खूब परेशान किया. हालांकि,दिन में 11 बजे के करीब शहर के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली. काले घने बादलों के साथ कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन, यह राहत कुछ देर ही रही और गर्मी का प्रकोप फिर से जारी हो गया. नतीजतन दिनभर लोग उमस से जूझते रहे.
संबंधित खबर
और खबरें