जिला खेल संघ उत्कृष्ट खिलाड़ी को करेगा सम्मानित

खेल दिवस 29 अगस्त को

By ARUN KUMAR | June 22, 2025 6:07 PM
an image

खेल दिवस 29 अगस्त को पूर्णिया. जिला खेल संघ की एक बैठक संघ कार्यालय स्थित डीएस ए मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की. सर्वप्रथम सभी संघ के पदाधिकारी का स्वागत किया गया और उसके बाद कई बिंदुओं पर चर्चा कर उसके निष्पादन पर फोकस किया गया. बैठक में में नये जिला पदाधिकारी द्वारा मैदान का निरीक्षण और उसके जीर्णोद्धार की पहल का स्वागत किया गया. इसको लेकर संघ का एक शिष्टमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. खेल दिवस 29 अगस्त के अवसर पर वैसे तमाम खिलाड़ी जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है, को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया और इसके लिए सभी खेल संघो से वैसे खिलाड़ियों की सूची देने को कहा गया. बैठक में खेल संघ के बैंक अकाउंट खोलने हेतु संबंधित पदाधिकारी को कहा गया है. बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष और एथलेटिक्स संघ के सचिव बताया कि पूर्व में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिलने वाले राशि को खेल विभाग द्वारा नहीं देने पर दुख व्यक्त किया गया और इसके लिए सक्षम प्राधिकार के समक्ष बात रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला खेल संघ का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में करने का निर्णय लिया गया और इसके लिए सितंबर महीने में विधिवत इसकी घोषणा कर दी जाएगी. जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया के आवेदन पर खेल ट्रायल हेतु मैदान तिथि अनुसार आवंटित किया गया. धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त की गई. बैठक में जिला खेल संघ के संरक्षक नीलम अग्रवाल, सचिव अजीत सिंह, उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस, कोषाध्यक्ष एम रहमान, सदस्य अमर भारती, जितेंद्र सिंह उर्फ गोपी, सरजील असरार आदि मौजूद थे. फोटो- 22 पूर्णिया 1- बैठक में शिरकत करते संघ के पदाधिकारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version