12 पंचायतों के एससी/एसटी टोले में शिविर में आये 607 आवेदन

धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों के 194 एससी/एसटी टोलों में सिलसिलेवार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

By MD. TAZIM | April 19, 2025 7:28 PM
an image

धमदाहा. धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों के 194 एससी/एसटी टोलों में सिलसिलेवार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को 12 पंचायतों दमैली, बिशनपुर, मोगलिया पुरंदहा पूर्व, बरदेला, कुकरन पश्चिम, ठाढ़ी राजो, सरसी, कुआंरी, राजघाट गरेल, चिकनी डुमरिया, रंगपुरा दक्षिण, किशनपुर बलुआ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ प्रकाश कुमार व सीओ कुमार रविंद्रनाथ ने शिविरों का निरीक्षण किया. बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि 12 पंचायतों में एससी/एसटी के लिए विशेष शिविर में कुल 607 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें राशन कार्ड के 118, उज्वला योजना के 30, विभाग 33 में से 24 डिस्पोजल ,आंगनबाड़ी 15 सभी डिस्पोजल, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र 127, आधार कार्ड 20, श्रम कार्ड 01, आयुष्मान कार्ड 130, प्रधानमंत्री आवास योजना 21 में से 06 डिस्पोजल, वास भूमि विभाग 11 में से 02 डिस्पोजल, पेंशन योजना 14, निःशक्तता योजना 01, नलजल योजना 01, पक्की गली नली योजना 17, मनरेगा जॉब कार्ड 68, विद्युत योजना 01, सात जीविकोपार्जन 01, मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना 02, लोहिया स्वच्छता अभियान 17 शामिल हैं. बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि विशेष शिविर में प्राप्त हुए सभी आवेदनों को ससमय निष्पादन कर लिया जाएगा.

एससी/एसटी के लिए प्रखंड में लगायी गयी शिविर

एससी/एसटी को 22 योजनाओं से आच्छादित करने को लगाया शिविर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version