धमदाहा. धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों के 194 एससी/एसटी टोलों में सिलसिलेवार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को 12 पंचायतों दमैली, बिशनपुर, मोगलिया पुरंदहा पूर्व, बरदेला, कुकरन पश्चिम, ठाढ़ी राजो, सरसी, कुआंरी, राजघाट गरेल, चिकनी डुमरिया, रंगपुरा दक्षिण, किशनपुर बलुआ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ प्रकाश कुमार व सीओ कुमार रविंद्रनाथ ने शिविरों का निरीक्षण किया. बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि 12 पंचायतों में एससी/एसटी के लिए विशेष शिविर में कुल 607 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें राशन कार्ड के 118, उज्वला योजना के 30, विभाग 33 में से 24 डिस्पोजल ,आंगनबाड़ी 15 सभी डिस्पोजल, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र 127, आधार कार्ड 20, श्रम कार्ड 01, आयुष्मान कार्ड 130, प्रधानमंत्री आवास योजना 21 में से 06 डिस्पोजल, वास भूमि विभाग 11 में से 02 डिस्पोजल, पेंशन योजना 14, निःशक्तता योजना 01, नलजल योजना 01, पक्की गली नली योजना 17, मनरेगा जॉब कार्ड 68, विद्युत योजना 01, सात जीविकोपार्जन 01, मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना 02, लोहिया स्वच्छता अभियान 17 शामिल हैं. बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि विशेष शिविर में प्राप्त हुए सभी आवेदनों को ससमय निष्पादन कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें