महापौर की पहल पर अवरूद्ध पड़े सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरू

पूर्णिया.

By ARUN KUMAR | July 1, 2025 7:15 PM
an image

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी के दिशा-निर्देश पर मंगलवार को समाजसेवी जितेंद्र यादव ने वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गुलाबबाग स्थित शनि मंदिर के पास अवरूद्ध पड़े सड़क निर्माण कार्य को पुनः शुरू करवाया. साथ ही निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का मुआयना भी किया. ज्ञात हो कि वार्ड संख्या 37 स्थित शनि मंदिर के समीप इस सड़क निर्माण का कार्य कुछ दिनों से विवाद के कारण अधर में लटक गया था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा महापौर विभा कुमारी को दी गयी. महापौर ने सूचना पाते ही इस पर पहल की.उन्होने बताया कि हमलोग मंगलवार को मौके पर पहुंचे तथा वस्तुस्थिति से अवगत हुए एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मामले को सुलझाया गया और सड़क का निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गया. सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरू होने से स्थानीय वार्डवासियों ने राहत की सांस लेते हुए महापौर को धन्यवाद दिया. इसके पश्चात जितेंद्र यादव ने वार्ड नंबर 34 कलिजान में भी सड़क एवं नाला की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और स्थिति से महापौर विभा कुमारी को अवगत कराया. वार्ड नंबर 37 में क्षेत्र भ्रमण के दौरान समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि यह सड़क आप सभी की सहूलियत के लिए बनाई जा रही है.इसकी गुणवत्ता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. वहीं वार्ड नंबर 34 कलिजान में क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री यादव ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्या से महापौर विभा कुमारी अवगत हो चुकी हैं, जल्द ही समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद गुलाब हुसैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, संजू उरांव, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, डब्बू जी, राजा चौधरी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version