सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोसी-सीमांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की रखी मांग
अपने पत्र में पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जिलों को शामिल करते हुए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, तकनीकी शिक्षा केंद्र, स्मार्ट ट्रैफिक और ड्रेनेज जैसी अधोसंरचना, बाढ़ प्रबंधन तटबंध, और दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विशेष विकास पैकेज की तत्काल घोषणा की जाये.
इसके अतिरिक्त ये भी रखी मांगें
-बेलौरी से पश्चिम बंगाल के मालदा को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे बने-नवगछिया से किशनगंज तक एक राज्य राजमार्ग का प्रस्ताव दिया-रूपौली क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना का किया आग्रह -सुपौल से जानकीनगर को जोड़ने वाली सड़क को स्टेट हाईवे का मिले दर्जाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है