पूर्णिया.सदर थाना की पुलिस ने चोरी हुई एक बाइक को घटना के 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया.पुलिस ने बाइक चोर को भी मौके पर दबोच लिया.कटिहार जिले के कोढा थाना अंतर्गत मूसापुर के रहनेवाले वादी आदिल अहमद द्वारा बीते 30 जून को सदर थाना में बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. सदर थाना के द्वारा 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई बाइक के साथ एक व्यक्ति को सीटी कालीबाड़ी रेलवे क्रॉसिंग के निकट से पकड़ लिया गया.पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम मो गुलजार, साकिन पारसमनी, वार्ड 07, थाना सरसी बताया.बाइक के वैध कागजात की मांग करने पर मो गुलजार के द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछताछ करने पर उसके द्वारा बाइक चोरी की होने की बात बताई गई. चोरी के बाइक को जप्त करते हुए मो गुलजार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.इस संपूर्ण कार्रवाई में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही.
संबंधित खबर
और खबरें