बनमनखी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 77 वां राष्ट्रीय स्थापना स्वामी विवेकानंद चौक पर धूमधाम से मनाया. नगर मंत्री प्रह्लाद कुमार व नगर उपाध्यक्ष गोल्डन झा ने अभाविप का झंडा तोलन किया. इस मौके पर अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता रंजीत गुप्ता ने स्थापना दिवस के बारे में बताया और कहा कि यह संगठन हमेशा छात्रों के लिए तत्पर रहता है. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि छात्रशक्ति को राष्ट्रशक्ति में रूपांतरित करने और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु परिषद के कार्यकर्ता तत्पर रहते हैं. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाविद्यालय छात्र प्रमुख शशिशेखर कुमार, जिला संयोजक साजन कुमार, कुन्दन गुप्ता, प्रितम कुमार, अमन कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें